तिलिस्मी कमल - भाग 22

  • 1.2k
  • 558

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें -------------------------------राजकुमार डंकिनी से रक्तिका का पता जानने के बाद काली पहाड़ी की ओर उड़ चला । दक्षिण दिशा में दस कोस उड़ने के बाद राजकुमार को एक पहाड़ी नजर आने लगी । राजकुमार अनुमान लगाया कि यही काली पहाड़ी हो सकती है ।राजकुमार काली पहाड़ी में उतर गया । काली पहाड़ी एक दम सुनसान बंजर सी दिख रही थी । ऐसा लग रहा था कि उस पहाड़ी पर मनहूसियत का साया छाया हो।राजकुमार धीरे धीरे  पहाड़ी में आगे बढ़ रहा था । उसे कोई भी नजर