इतना तो चलता है - 1

  • 2.8k
  • 1k

आज की कविता का टॉपिक थोड़ा सा नाजुक है, ये औरत के लिए है जिन्हे अक्सर ये समझाया जाता है की इतना तो चलता है।एक औरत एक लड़की ने नई जॉब ली है, यहां उसके लिए तो पूरा ऑफिस स्टाफ उसका सीनियर हो जाता, आपने देखा है,आपने सुना है और आपने भी ये चीज को कही ना कही जेला है, और आपको भी यही कहके चुप करवाया गया होगा की इतना तो चलता है।मजाक मजाक में तुम्हारे बॉडी पर विशेष टिप्पणी या की जाती है,मजाक मजाक मैं तुम्हे औरत से सीधा मर्द कहा जाता है,मजाक मजाक मैं तुम्हारी इज्जत शब्दो