तमस ज्योति - 59

  • 693
  • 243

प्रकरण - ५९मुझे अब ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। मैं ऑपरेशन थियेटर में कुछ भी नहीं देख सकता था लेकिन मैं वहा डॉक्टर लोग जो भी बातें कर रहे थे वो सब सुन सकता था। अब तक रईश को मेरे लिए जो भी करना था वह सब वो कर चुका है। उसने मेरे लिए जो कृत्रिम कॉर्निया बनाई थी उसका प्रत्यारोपण अब डॉ. प्रकाश करनेवाले थे।डॉक्टर प्रकाश, जो नेत्रदीप आई रिसर्च के कर्ताहर्ता थे वो अब मेरा ऑपरेशन करनेवाले थे। डॉक्टर प्रकाश रईश की बनाई कॉर्निया का ट्रांसप्लांट करने जा रहे थे। ऑपरेशन थिएटर के अंदर वे कह रहे