तमस ज्योति - 52

  • 858
  • 300

प्रकरण - ५२मैं और फातिमा मुंबई में अवॉर्ड समारोह में आ पहुंचे थे। अब ये अवॉर्ड फंक्शन जल्द ही शुरू होनेवाला था। कुछ ही मिनटों में एंकर बने अदनानखान और जूही बनर्जी दोनों मंच पर आ गए। पहले तो दोनोंने स्टेज पर आकर हल्का-फुल्का मजाक किया और फिर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेशजी की स्तुति से हुई।मुझे और फातिमा को वी.आई.पी सीट दी गई थी। हमारे साथ बगल की कुर्सी पर अभिजीत जोशी और नीरव शुक्ला भी बैठे थे। बॉलीवुड के कुछ नायकोंने अपनी प्रस्तुति दी जिसका वर्णन फातिमाने मुझे सुनाया और मैंने फातिमा की आंखों के माध्यम