ग़म से ख़ुशी की ओर

(2.1k)
  • 4.6k
  • 1
  • 1.5k

जुदाई का ग़म उन्हें ही होता है, जिनको किसी के जाने का ग़म होता है| कहने का भाव जुदाई का गम उन्हें सबसे ज्यादा होता जिसका अपना कोई जिसे वो जी जान से प्यार करता है वो बिछड़ जाता है| ऐसा भी देखने को मिला है की जिनकी याद में, जुदाई के ग़म में हम अपनी ज़िंदगी व्यतीत कर रहे है उनको तो हमारी चिंता भी नहीं होती और वो कभी मुड़ के भी हमारी तरफ़ नहीं देखते| ऐसे प्यार करने को एक तरफ़ा प्यार कहते हैं| मैंने भी अपनी ज़िंंदगी में ऐसे प्यार करने वालो को देखा है| उनमें से