मस्त राम की कुकिंग डायरी

  • 1.6k
  • 645

मस्त राम की किचन मे राम प्यारी की ट्रेनिंग "यह मस्त राम ,अजी वही जो सामने वाले फ्लैट में रहता है , अजीब मिट्टी का बना है। इसकी किचन से क्या क्या खुशबू निकलती है पर न तो बुलाता है मुझे खाने को न ही किसी चीज की रेसिपि बताता है।       उस दिन मुझे पहली बार स्माईल दी तो पूछ ही लिया कि कोई रेसिपि बताओ, मैं तो कोरी हूँ इन चीजों मे। नखरा कर रहा था पर मैं घुस ही गई इसकी किचन में जब खुशबू फैलने लगी। जैसे ही हमने खाना बनाना शुरू किया, किचन में खुशबू फैलने