मस्त राम की स्वर्ग नर्क यात्रा

  • 1.8k
  • 1
  • 720

मस्त राम की स्वर्ग नरक यात्रा मस्तराम ने एक दिन प्रार्थना की कि नरक दिखाया जाए तो ऐसा ही हुआ।मस्तराम ने नरक की झलक देखी तो हैरान रह गया,मस्त परियों के डांस और स्विमिंग पूल के किनारे बीयर व्हिस्की की चुस्कियां। "मुझे नरक ही जाना है मृत्यु के बाद" यह निश्चय किया।पर कुछ ही दिन के बाद ,.....एक दिन मस्तराम ने अपने को स्वर्ग में पाया तो देखा कि चारों शुद्ध चरित्र के लोग बैठे है प्रवचन चल रहा है लोग बोर होते हुए भी सुन रहे हैं। नींबू पानी भी सर्व ही रहा है पर कोई अप्सरा  नहीं ,कोई और ड्रिंक