वतन के फूल

  • 2.7k
  • 858

वतन के फूल पत्नी ‘अनूपा’ के कहने पर मेजर विनय ने इस बार की अपनी छुट्टियों को समाप्त कर वापस जाने से पहले परिवार के रहने के लिये चार कमरों वाला एक स्वतंत्र मकान किराये पर ले लिया था । कारण यह था कि उनकी बेटी निकिता अब बारह वर्ष की हो चुकी थी और बेटा आर्यन दस वर्ष का । दोनों को अपने - अपने रहने और पढ़ने के लिये स्वतंत्र कमरों की आवश्यकता थी। वे स्वयं भी यही चाहते थे, जिससे उन दोनों को कोई डिस्टर्ब न करे। मेजर विनय की पोस्टिंग भारत पाकिस्तान के बार्डर पर केन्द्र