कुकड़ुकू - भाग 19

  • 1.4k
  • 543

“यार हमे भी फुटबॉल खेलना है, तुम दोनो की बात सुनकर लगता है फुटबॉल खेलने मे बहुत मजा आता है।” एक बच्चे ने आगे आते हुए कहा। “अरे फुटबॉल खेलना चाहते हो तो अच्छी बात है, पर एक बार मंगल का घूटना देख लो, फाइनल मेच मे इसके घुटने पर कैसी चोट लगी है वो देख लो पहले।” रघु ने कहा और मंगल को अपना घुटना दिखाने का इशारा किया। मंगल ने जब उन सबको अपने घुटने की चोट दिखाई तो आधो ने तो उसी समय फुटबॉल खेलने से मना कर दिया। उन सबको बात सुनकर रघु और मंगल एक दूसरे को