74=== अनन्या की मम्मी पशोपेश में थीं जो एक बेटी की माँ की हैसियत से स्वाभाविक ही था| मन में उमड़-घुमड़कर पचासियों सवाल मुँह बाए सामने आकर खड़े हो रहे थे| "आप डैडी से मिलिए, घर का वातावरण देखिए, मेरी छोटी बहन रेशमा भी यहीं----बल्कि हम तीनों भाई-बहन ही डैडी-मम्मी के एक्सीडेंट के बाद इनके पास ही रहते हैं| हम लोग आपको छोड़ने आ जाएंगे वरना अगर आप आज वहाँ रहना चाहें तो---"मनु के मुँह से निकला| "क्या बात कर रहे हो?मैं बेटी के घर जाकर रहूँगी ?छोटा है या बड़ा लेकिन मेरा अपना घर है जो बहुत है