तलाक - 1

  • 4.2k
  • 1
  • 1.7k

आरफाज ऐसा मत करो प्लीज ,,,,  मैं मर जाऊंगी,, ,,,,तुम्हें यकीन क्यों नहीं हो रहा,,,,,खुदा का वास्ता आरफास,,,,,,ऐसा मत करो ,,,,,,,हमारे रिश्ते पर भरोसा करो,,,,,मैं तुमसे मोहब्बत की ,,,,,उस‌ मोहब्बत का वास्ता,,,,,मुझे तलाक मत दो , ,   अगर यह तलाक हो गया तो ,,,,,,हम कभी नहीं मिल पाएंगे,, प्लीज सरफराज ऐसा मत करो ,,,,,लेकिन आसपास सोफिया की एक नहीं सुनता और गुस्से से ,,,,वह सोफिया की आंखों में देखते हुए,,,,,,तू जैसे नापाक औरत से मैं और रिश्ता नहीं रख सकता ,,,,,,इसलिए मैं तुझे अभी ,,,इसी वक्त तलाक लेता हूं,,,तलाकतलाक तलाक मैं तुझ जैसी औरत को एक पल के लिए भी बर्दाश्त नहीं कर