शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 4

  • 2.1k
  • 993

"शुभम -  कहीं दीप जले कहीं दिल"( Part -4)भाग 3 में देखा गया कि डॉक्टर शुभम को युक्ति के साथ अपनी पहली मुलाकात एक मरीज के रूप में याद आती है, उस वक्त डॉक्टर की दोस्त रूपा का फोन आता है।अब आगे...----------डॉक्टर शुभम:-"मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूं। मेरे अस्पताल में एक लड़का सोहन है। वह वैसे तो ठीक है लेकिन वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। सोहन बहुत इमोशनल लड़का है। ऐसे मरीज से बहुत अच्छी तरह से ट्रीटमेन्ट करना पड़ता है।उसे देखकर मुझे अपने भाई सोहन की याद आ गई। भाई सोहन भी छोटी उम्र में मानसिक