कुकड़ुकू - भाग 12

  • 1.8k
  • 594

दिलीप ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से तैयार होने को कहा और खुद भी तैयार होने लगा। थोड़ी देर बाद वो सब किट अप हो गए। तभी मंच पर से कमेनटेटर ने माइक पर कहा, “दोनो टीम के कैप्टन अपनी अपनी टीम को लेकर मंच के सामने आ जाएं और टीम को लाइन अप करवा लें।” कमेंटेटर की बात सुनते ही दोनो टीम के खिलाड़ी मंच के सामने आकर एक सीधी लाइन मे खड़े हो गए। रेफरी ने सभी खिलाड़ियों को चेक किया और मैदान मे जाने के लिए कह दिया। दोनो टीम के खिलाड़ी मैदान मे जाकर वॉर्म अप