द सिक्स्थ सेंस... - 36 (अंतिम भाग)

  • 2.6k
  • 1k

थाने में लाते ही उदय जुबैर को लेकर बिना देर किये इंटैरोगेशन रूम में चला गया, इंटैरोगेशन रूम में एक टेबल थी जिसके एक तरफ जुबैर को बिठाया गया और दूसरी तरफ उदय के साथ डीजीपी और दो और सीनियर इंस्पेक्टर बैठ गये, मेज पर माइक रखा था जिसके स्पीकर रूम के बाहर भी लगे थे और उस रूम में चारों तरफ बुलेटप्रूफ कांच लगा हुआ था और रूम के बाहर राजवीर को बैठाया गया ताकि जुबैर की बातों को वो आइडेंटिफाई कर सके कि ये सच बोल रहा है या झूट!!जुबैर से पूछताछ शुरू की गयी, पहले तो वो