कुकड़ुकू - भाग 11

  • 2.4k
  • 603

अगले दिन रघु ने स्कूल में सबको अपने फुटबॉल टीम मे खेलने के बारे मे बता दिया। सब उसकी बात सुनकर बहुत खुश लग रहे थे। रघु का एक दोस्त आगे आया और कहा– “वाह यार रघु , पहले तुझे सब तेज दौड़ने की वजह से जानते थे, और अब तो तू फुटबॉल भी खेलने लगा है, अब तो और भी लोग तुझे जानने लगेंगे।” कहते हुए वो लड़का मुस्कुराने लगा। रघु भी सबको खुदके बारे मे बता कर खुश था। इतने मे शिल्पा आई और रघु का हाथ पकड़ कर एक तरफ ले गई। “ओए शिल्पा क्या कर रही