गैंगस्टर का सनकी इश्क - 7

  • 2.1k
  • 1.1k

इंडिया...... युवराज रूम का दरवाजा खोला और बाहर निकल आया उसके आते ही खुशी आ गई खुशी रूम के दरवाजे के पास आई वैशाली शौर्य को लिए हुए खड़ी थीखुशी ने उसका हाथ पकड़ कर बोली अच्छे से बात हुई ना आपने सब कुछ पूछ लिया ना ?. वैशाली ने हां मैं अपनी गर्दन हिलाईखुशी बोली तो कैसे लगे आपको युवराज?.वैशाली शर्माने लगी तो खुशी मुस्कुराते हुए बोली समझ गए, वैसे सच कहूं तो हमें भी यह पहली नजर में ही आपके लिए पसंद आ गए थे । खुशी की मुस्कान कह रही कर रही थी वो शौर्य के गाल