महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 101

  • 2.2k
  • 1
  • 639

अभय के साथ उदयपुर जाने का प्रोग्राम बनने के बाद बदली मन ही मन खुश हो रही है । .....केतकी अभय के साथ ट्रेन मे बैठी हुए है । साइड की अपर बर्थ बदली को मिली है । बदली के साथ एक 35 साल का हृष्ट-पुष्ट आदमी बैठा हुआ है । गाड़ी अपनी पूरी रफ्तार से चल रही है । ठक ठक खट, की आवाज के साथ रेल चल रही है । केतकी बहुत प्रसन्न है मौका पाकर अभय के चेहरे को देख लेती है । अभय के सामने एक प्रौढ महिला जिसकी उम्र 40 होगी , बदली उसके पास