ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 32

  • 3.6k
  • 2.2k

भाग 32अमोल ने प्रीति को कसकर अपनी बाहों में भरते हुए कहा, “इतने सालों से हम दोनों प्यार के लिए तड़प रहे हैं। वो प्यार जो हमें तृप्त करे। पर ना तुम्हारा पति और ना ही मेरी पत्नी, हमें वो प्यार दे पाए। अब समय हमारा है। हम अपने हिस्से का प्यार पा कर रहेंगे। भले ही उस वक्त तकदीर ने हमें जुदा कर दिया था पर अब हम कभी जुदा नहीं होंगे प्रीति।” ये कह अमोल ने प्रीति के लिपस्टिक से रंगे लाल होंठों को और अधिक लाल कर दिया। प्रीति अमोल के इस प्यार भरे आलिंगन और स्पर्श