Shyambabu And SeX - 46

  • 3k
  • 1
  • 1.9k

46 फिर वही??     श्याम सुबह कॉलेज के लिए जा रहा है तो अम्मा ने उसे टोकते हुए कहा कि मैंने महक से उस लड़की की फोटो ले ली है। तू  उसे  एक बार देख तो ले, उसके बहुत मना करने के बावजूद अम्मा ने उसे  लड़की की फोटो दिखा दीं,  जैसे ही उसने फोटो देखी उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई, उसे यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही लड़की है, अम्मा से उसका नाम पूछने पर चला कि  उसका नाम मिताली  है, यह कैसे हो सकता है,  वह बार- बार फोटो देख रहा है,  मगर बार