Shyambabu And SeX - 45

(13)
  • 2.9k
  • 1
  • 2k

45 खेल       श्याम अपनी पेंट के बटन बंद करते हुए बोला,  “आप यह क्या कह रही है?  आपको  कोई गलतफहमी हुई है, मेरी बहन ऐसी नहीं हैI वह तो अपने पति राजेश के साथ बहुत खुश  हैI” कुसुम ने रोते हुए कहा, “मैं अपने बच्चो की कसम खाकर कहती हूँ कि इसी ने मेरा घर खराब किया हैI “ अब श्याम को काँटों तो खून नहीं I  अब कुसम ने महक की और बृजेश की एकसाथ खड़े हुए फोटो भी दिखाईI  श्याम को अब कुसुम की बात पर यकीन करना पड़ाI  उसने उसे समझाते हुए कहा,