महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 99

  • 1.4k
  • 1
  • 495

बदली थाने पहुंचती है ..बदली ने फटे कपड़े, शरीर पर खरोच के निशान लिए रोती बिलखती उन महिलाओ को देखा । बदली ने उन सबको अपने ऑफिस में बुला लिया । एक सिपाही से पानी पिलाने को कहा । महिलाओ ने जब पानी पी लिया । बदली ने कहा ..अब बताओ ! आपके साथ क्या हुआ? किसने किया ? उनमे से एक महिला ने सबके साथ क्या हुआ वह सब कहानी कह सुनाई। बदली को समझते देर नही लगी उसने महिलाओ से कहा आप मेरे साथ चलिए..जिसने भी आपके साथ बदसलूकी की है उनकी पहचान करके बताइए। महिलाएं जाने को