रुड डॉक्टर की स्वीट वाइफ - इंट्रोडक्शन

  • 5.7k
  • 2.6k

बहुत बड़ी बिल्डिंग जिसके बाहर बहुत बड़ा बड़ा खुराना हॉस्पिटल लिखा हुआ था। हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर के बाहर कुछ आदमी आपस में बात कर रहे थे ,"तुम टेंशन मत लो जे डॉक्टर इंडिया के टॉप 1 डॉक्टर है कुछ नहीं होगा तुम आराम से बैठो। देखना डॉक्टर आकर बोल गए की सब ठीक है।" ये जो बाहर लोग बात कर रहे थे उनकी बातो से लग रहा था कि उनका patient अंदर हैं। थोड़े देर के बाद ऑपरेशन थियेटर का दरवाज़ा खुला है तो बहुत सारे डॉक्टर और नर्स बाहर आते है। बाद में एक डॉक्टर आता है ।