महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 98

  • 1.5k
  • 1
  • 531

कस्तुरी ने केतकी को उनके साथ घुमने जाने के लिए मना कर दिया । केतकी से कहा नही बेटा ! घर मे गाय भैंस है इन्हें छोड़कर कैसे मैं कैसे चल सकती हूँ तुम्हारे साथ ..वैसे भी तुम्हारे साथ मै आछी ना लागूगी। केतकी ने फिर से कहा आप तो चलो हमारे साथ गाय भैंसों की तो पापा कोई व्यवस्था कर देंगे ..आप दोनो कभी बाहर गये ही नही हैं । ..कस्तुरी बोली ..छोरी होती बात ही किया कर ..म्हे कोनि जावा ..कस्तुरी के इस तरह जोर देकर कहने पर केतकी ने कहा ठीक है मम्मी ..आप अभय से कह