बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 4

  • 2.6k
  • 1
  • 1.4k

शाम का समय, मैसेज देखने के बाद मिस्टर सिन्हा और यश, दोनों को शॉक में देख कर मिसेज माथुर ने यश को पकड़ कर कहा, " क्या हुआ यश ? क्या है उस मैसेज में ? " यश ने शॉक में सामने देखते हुए ही कहा, " मां, मां, सिड का पता चल गया है । " मिसेज माथुर ने खुशी के साथ कहा, " सिड का पता चल गया है ! " यश ने शॉक में ही उनकी ओर देख कर कहा, " हां, मां ! " मिसेज माथुर ने नासमझी से कहा, " तो ये तो खुशी की