महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 97

  • 1.6k
  • 1
  • 579

बदली अपनी उस दबंग महिला मित्र को याद करती है । उसके दिमाग में कुछ चल रहा है .. थोड़ी देर सोचने के बाद उसने उस दबंग महिला को फोन लगाया .. उधर से दबंग महिला ने फोन रिसीव किया .अरे मेघा ! (बदली) कैसी है तू ? कहा पोस्टिंग है तेरी ? अरे यार बहुत दिनों के बाद फोन किया ? अच्छा तू बता कैसे फोन किया ? इस तरह प्रश्नों की झड़ी लगा दी उस दबंग महिला ने । बदली ने धीमे स्वर मे कहा ..अरे यार एक मुर्गा है हट्टा खट्टा .. उधर से दबंग महिला बोली