ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 27

  • 2.6k
  • 1.5k

भाग 27वर्तमान समय**************प्रीति की आँखों में आँसू थे। ऐसा लग रहा था मानो वो अभी भी उसी दर्द और पीड़ा से गुज़र रही थी। कविता भी उसकी आप-बीती सुन दिल से दुखी थी। दो प्यार करने वालों का बिछड़ जाना उसे कभी पसंद नहीं आया। “तो, अमोल को कभी पता चला कि तू क्यों नहीं आई?” कविता ने पूछा।“नहीं, काफी समय तक पता नहीं चला। सोनिया के भाई ने सोनिया को बताया कि मैंने एक अमीर लड़के से शादी के लिए हाँ कर दी है। और मैं इंडिया से बाहर सैटल हो गई हूँ। यही बात ज़ाहिर है सोनिया ने