द सिक्स्थ सेंस... - 33

(249)
  • 3.5k
  • 1.6k

राजवीर से नीचे कार में वेट करने की बात कहकर सुहासी वहां से चली गयी, राजवीर भी फटाफट तैयार होकर नीचे गया और दरवाजे के बगल में ही टंगी चाभी लेकर और लॉक खोलकर बाहर चला गया, बाहर जाकर उसने देखा कि सुहासी अपने वादे के मुताबिक कार में बैठी है, सुहासी को इतनी मुश्किलों से और इतने दिनों बाद अपने सामने देखकर राजवीर मन ही मन खुशी के मारे जैसे उछला जा रहा था और ये सोचते हुये कि "जुबैर से मिलकर अमेरिका की यादें ताजा हो जायेंगी फिर हम तीनों कहीं घूमने जायेंगे!!"... कार के पास गया और