महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 96

  • 1.8k
  • 2
  • 609

अभय और बदली पैदल ही वहां से रवाना होगये । अभय ने कहा बदली हम जिधर से आये थे उसी रास्ते से वापस चलेंगे । हम इस बीहड़ में भटक सकते हैं इस लिए आप मेरे पीछे पीछे चलो ..बदली ने कुछ नही कहा और अभय का अनुसरण करने लगी । दिन के आठ बजने वाले थे अभय और बदली उस खंडहर के पास पहुंच गये है । अभय ने कहा बदली ! अब हम मैन रोड़ की तरफ चलते है जिधर से रात मे आये थे । बदली ने जैसा आप कहे ..अभय और बदली मैन रोड़ पर पैदल