महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 92

  • 1.6k
  • 1
  • 525

बदली को अभय ने शकिया लड़की कहकर चिड़ाया..बदली का हृदय आहत हुआ.. बदली पुलिस की अफसर है पर वह भी एक स्त्री ही तो है । अभी भी रात बाकि थी ..अंधेरा था .. अभय की दुत्कार से बदली के चेहरे पर क्या भाव आये, अभय नही जान पाया । बदली ने विषय बदलते हुए कहा ..जीजू ! आप फोन करके पूछ लीजिए ! क्या स्थिति है ? अभय ने कहा ..नही फोन नही करूंगा ..पता नही वे किस परिस्थिति मे होंगे ..मैने फोन किया तो घंटी बजेगी और उनका लोकेशन दुश्मन को पता लग जायेगा .. वे खुद ही