माफियाओं की दुनिया में इनोसेंट गर्ल - 4 - राठौड़ इंडस्ट्री

(198)
  • 4.3k
  • 2.2k

वंशिका जब देखती है तो की वो इंसान उनके ही पास आ रहा है तो वो मानुषी को आखिरी बार गले लगा कर ट्रेन की ओर बढ़ जाती हैं ट्रेन बस चलने की तैयारी में थी इसलिए वंशिका सीधे उसमे चढ़ जाती हैं जैसे ही वो ट्रेन में चढ़ती वैसे ही एक आदमी मानुषि के पास आकर खड़ा हो जाता है वो आदमी 6 फीट हाइट के उस आदमी ने ब्लैक कलर का लॉन्ग कोर्ट पहने हुए था उसके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था जिसके कारण सिर्फ उसकी भरी आंखे ही नजर आ रही थी जो उसे गुस्से से