महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 91

  • 1.9k
  • 1
  • 714

पेड़ के पीछे छुपी बदली अभय के आकर लिपट जाती है । अभय ने अपने बांये हाथ से बदली की बांह पकड़कर हटाया और मोटर साइकिल के पीछे दौड़ा ..अभय बड़बड़ाकर बोला ..निकल गये साले ..मैं छोड़ूंगा नही ..बदली नजदीक आकर ..जीजू आप सेफ हैं न ? मुजरिम आज नही तो कल कानून की गिरफ्त में होगा ..तभी अभय ने अपने से दूर फायरिंग की आवाज सुनी ..अभय ने तुरंत लेटकर पेड़ की आड ली और बदली से आड लेने को कहा ..बदली दौड़कर अभय की तरफ ही आगयी .. अभय ने बदली को खींचकर पेड़ की ओट मे कर