महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 88

  • 1.7k
  • 1
  • 729

रेस्टोरेंट के पास कार पार्क कर अभय और बदली चाय पीने रेस्टोरेंट के अंदर चले जाते हैं । एक कोने मे लगी टेबल कुर्सी को बैठने के लिए चुनते हैं ..प्रकाश से प्रकाशित रेस्टोरेंट साज सज्जा से सुसज्जित मनभावन लग रहा था ..टेबल पर लगे मोम बत्तीनुमा लेंप मंद मंद प्रकाश दे रहे थे । कैंडल नुमा लेंप ऐसे लग रहे थे जैसे कैंडल ही जल रहा हो । कैंडल का प्रकाश बदली के मुख मंडल को चमक प्रदान कर रहा था ..अभय अपलक बदली के मुखमंडल, उसके हाव भाव को देखे जा रहा था ..बदली के मुख मंडल पर