Shyambabu And SeX - 11

(13.4k)
  • 10.1k
  • 11k

11 भीख   वह गाड़ी से निकला तो इंस्पेक्टर ने उसका कॉलर पकड़ लिया, “ बेशर्म आदमी,  खुद लाल बत्ती के इलाके में घूमता है और मेरे  बेटे को झाड़ता है ।  उसने एक ज़ोरदार झापड़ उसके मुँह पर जड़ दिया।“  “सर आपको कोई ग़लतफहमी हो रही है।“  “पुलिस वाले कुत्ता पालते है, गलतफहमी नहीं पालते। चल! प्रिंसिपल ऑफिस, “ वह उसे खींचते हुए ऑफिस ले जाने लगा तो वह उसके पैरो में लिपट गया।   “सर प्लीज,  मेरी ज़िन्दगी खराब हो जाएगी।“ मगर वह उसे खीचंता हुआ लेकर जा रहा है।  सारे स्टूडेंट उन्हें हैरानी से देख रहें हैं।