महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 86

  • 1.8k
  • 1
  • 723

अभय और बदली चाय पी रहे हैं , अभय ने कहा बदली ! तुम वर्दी मे अच्छी लग रही हो । बस अपनी फिटनेस ऐसे ही रखना । थैंक्स जीजू मै ध्यान रखूंगी..अब आप बताओ इस केस मे आपकी क्या मदद करूं । आप पूरी रिपोर्ट तैयार कर ले । अभी तो डेड बॉडी को उसके घर वालो को हैंडओवर करना है । यूनिट ने जवान के घर सूचना कर दी होगी । जवान का अंतिम संस्कार पूरी जांच होने के बाद ही करवाना पड़ेगा । बदली ने कहा जीजू आप अभी एकबार घर हो आइए..शाम को 4:00 बजे आप