कोई अपना सा अपने जैसा - 4

  • 2.6k
  • 1.1k

अचानक से अपने सामने अंश और मनन को खड़ा पाकर मिस शर्मा ने अपने हाथ में पकड़ रखी किताब से नजर हटाकर उन दोनों की तरफ देखा और बोली,  “यस ?” अंश अपनी बात कहने को पूरी तरह से तैयार था । वो बोला, “आप ही मिस नताशा शर्मा है न ?” नताशा शर्मा ने अंश और मनन को घूरते हुए कहा, “हाँ, काम क्या है बोलो ?” अंश कुछ कहने की हिम्मत करते हुए बोला, “जी ...जी... मेम वो...” नताशा शर्मा ने अंश की तरफ मुस्कुराकर कहा, “क्या कहना है साफ साफ कहो।” “आप ....आ... आप बहुत ही खूबसूरत