शतरंज की बिसात - भाग 3

  • 2.4k
  • 1.1k

विवेक से बात करने के बाद इंस्पेक्टर अजय ने अब कांस्टेबल राखी को फोन लगाया। "मिसेज अनिका की स्थिति अब कैसी है?" "वो खतरे से बाहर है सर लेकिन होश अभी तक नहीं आया है।" "डॉक्टर ने क्या बताया?" "डॉक्टर का कहना है कि उनके गले को जोर से दबाने की कोशिश की गई थी जिसकी वजह से उन्हें घुटन हुई और वो बेहोश हो गई। उनके गले पर ऊँगलियों के स्पष्ट निशान हैं सर।" "ओहह। अच्छा हुआ कि संजय ने उनके शरीर से भी ऊँगलियों वगैरह के निशान ले लिए वर्ना तुम्हारी भी नज़र इस निशान पर नहीं गई