Shyambabu And SeX - 4

(80)
  • 10k
  • 11.4k

4 डर     श्याम  माधुरी को लेकर धीरे कदमों से अपने कमरे में गयाI  “आवाज़ मत करना, अम्मा सो रही है,” “तुम्हारी अम्मा तो हमेशा सोती रहती है I”  माधुरी ने धीरे से ज़वाब दियाI  अंदर जाते ही माधुरी धम्म से उसके पलंग पर गिर गईI  वह उसके सामने रखी कुर्सी पर बैठते हुए पूछने लगा,    पिंकी चली गई,  मनीष के साथ?   हम्म !! दोनों  बहुत ख़ुश  थेंI   उसने लेटे-लेटे ही ज़वाब दियाI   तुम्हें यहाँ  देखकर मैं भी बहुत ख़ुश हूँ I  उसके चेहरे पर मुस्कान हैI   तुम्हारे पैसे, मैं कल लौटा दूँगीI      अपने