यूंही अच्छे लगते हो

  • 1.5k
  • 399

1."पाने की तलब है ही कहां""हम तो बस तुझे खोने से डरते हैं"2.बहुत खूबसूरत है, तेरे इन्तजार का आलम... बेकरार सी आँखों में इश्क बेहिसाब लिए बैठे हैं...!3.कितनो को पसंद थी तुम पर,मेरी किस्मत की लकीरें मेरे पास तुम्हे खींच लाई...। 4."सारी दुनिया की मोहब्बत को किनारा करके""हमने रखा है सिर्फ खुद को तुम्हारा कर के"5.अनमोल तो नही हम, मगर ख्याल रखना तुम... हमारे बाद शायद कोई हम जैसा न मिले...।6.वो मुझे चाहता है शिद्दत से... ये वहम जाता नहीं है मेरा हकीकत हैं...!!7.लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है, नफ़रत ही सही पर मुझे सोचता तो है...!!8.मोहब्बत है