सांसों में बसे हो तुम

  • 1.2k
  • 309

1.दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीबतेरा ख्याल' आ कर न जाये तो क्या करें2.मोहब्बत का हसीन पैगाम लिख दू क्या,गजब की शाम है तुम्हारे नाम लिख दू क्या...3.हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं...4.ढूंढने से नही मिलते है रूह से चाहने वाले,खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख़्स जो दिल को सुकून दे... 5."मोहब्बत में कोई हद नहीं होती""जो हद में हो वो मोहब्बत नहीं होती"।6.आँखों में नींद है ज़रा सी... और ज़ेहन में तुम हो बहुत से...!!7.मुहब्बत कमजोर दिलों का काम नहीं है।रूह कांप जाती