आपकी नजरों ने समझा

  • 1.1k
  • 318

1.साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,जी लो ये पल जब हम साथ हैं दोस्तों,कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा...2.मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में अकेले बैठे रोते हैं पर लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है ।3.ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा नपाया तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया ।4.थामा था हांथ सोचकर की शायद सफर लंबा होगा