किस्मत की डोरी से बंधे दिल

  • 1.3k
  • 327

1.किसी के रंग में रंगने से अच्छा है, अपनी पसंद के रंगों का ख्याल रखो, बेरंग ना हो जाओ बस यूँ ही किसी की ख़ातिर, तुम अपनी पसंद ना पसंद से प्यार रखो...2.वो शख्स बड़ा ही दिलदार था,दिल तोड़ कर,बेहद ही आबाद था,मुसाफ़िर बना कर,रास्ते में गुम हो जाना आदत थी उसकी,और हमें लगा मिल गया था जो,वो माहताब था,चाशनी सी बातों पे,दिल मक्खी सा हो गया,बातें बनाने में,वो तो बस कमाल था...3.अपनी हर बात जुदा रखते हैं,एहसासों की नगरी में रहते हैं,हर एहसास जवां रखते हैं,प्यार से मिलोगे तो,मुस्कुरा कर हम भी मिलेंगे,फितरत के काले लोगों को,ज़रा दायरे से