मुझे बड़ी अच्छी लगी

  • 1.2k
  • 372

1.बैठा है क्यों उदास वो दिलबर की याद मेंमुझसे तो कह रहा था मोहब्बत फ़िज़ूल है2.जताती कभी... छुपाती कभी... चूमती कभी,मुस्कुराहटें तुम्हारी हैं बदमाश बहुत…3.मुझे बड़ी अच्छी लगी उसकी ये अदा, चार दिन इश्क़ मोहब्बत और फिर अलविदा...!!4.मोहब्बत हमसे...!!वफा गैरों से ये हुनर कहां से लाते हो...!!5.तुम्हें हक़ है मुझे देखो बहुत तुम प्यार से लेकिन।हया आती है मुझको भी तेरे दीदार से लेकिन।।6.मेरे महबूब के ऐतबार की हद ना पूछ ग़ालिब; हमने दिन को रात कहा और उसने पैग बना लिया।7.यूँ तो मुहब्बत बहुत करते हैं दिखावे के लिये,मगर कोई खास ही पहुँच पाता है एहसास - ए -