तुमने आवाज दी

  • 1.2k
  • 330

1.नेकियाँ खरीदी हैं हमने अपनी शोहरतें गिरवी रखकर... कभी फुर्सत में मिलना ऐ ज़िन्दगी तेरा भी हिसाब कर देंगे...!!2.अपने क़िरदार पर इतना तो यक़ीन है हमें...धोख़ा देने वाले भी रोते होंगे हमें याद करके...!!3.हो सके तो मुझसे दूर ही रहना,टूटी हुई हूं, कहीं चुभ ना जाऊं...! 4.कुछ इस तरह से तेरे मेरे रिश्ते ने आखिरी साँस ली ,न मैंने पलटकर देखा न तुमने आवाज दी।5.मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो…कहते हैं टूटे हुए लोग हमेशा खमोश हुआ करते है…मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो…कहते हैं टूटे हुए लोग हमेशा खमोश हुआ करते है…6.कल मैं चालाक थी