अनमोल मोती

  • 2.1k
  • 507

1.ज़िंदगी आसान नही होती, आसान बनाना पड़ता है।कुछ अन्दाज़ से तो कुछ नज़र - अन्दाज़ से।2.कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते... चंद दिनों में अपने अपनों को भूल जाते हैं... कोई नहीं रोता उम्र भर किसी के लिए... वक्त के साथ आंसू भी सूख जाते हैं…3.तजुबेॅ ने शेरो को खामोश रहना सिखाया है,क्योकी दहाड कर शिकार नहीं किया जाता ।4.हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ उसकी ही खता थी,लकीरों को मिटाना चाहा हमें पाने की खातिर…5.हम फकीरों से क्या पूछते हो दास्तान मोहब्बत की... हम तो बेवफाओं को भी जीने की दुआ देते हैं...।।6.निकाल दे दिल से ख़याल उसका...!यादें