Tanmay - In search of his Mother - 62 (Last Part)

  • 3.1k
  • 1.2k

62 फैसला   अभिमन्यु फुर्ती से नैना और तन्मय के पास चला गया और उसने दोनों को गले लगा लियाI अब रुद्राक्ष ने बोलना शुरू किया I मुझे तुम पर उसी दिन शख हो गया था, जब तुम उस रात ऑटो में  गए थें और ऑटो के  नंबर से मैंने  पता लगाया कि   वो  तुम्हारा  ही ऑटो था और तुम्हारा ही आदमी था  पर वो तुम्हारा आदमी नहीं मिला क्योंकि  तुमने उसे  जरूर गायब करवा दिया होगा। मुझे उसी  दिन समझ आ गया था कि  तुम कोई खेल रहें हो। पर क्या वो नहीं पता था। फ़िर जब अभिमन्यु ने