Tanmay - In search of his Mother - 56

  • 2.7k
  • 1
  • 1.1k

56 कॉलेज दोस्त     तन्मय के आँख से आँसू टपकने ही वाले थें कि सिक्का नो की तरफ जाकर रुक गया और तभी सोहन ने लाइट जला दी और तन्मय के चेहरे पर मुस्कान आ गईI दोनों दोस्त सोहन और रश्मी को धन्यवाद देकर घर की ओर चलने लगेI रास्ते में  राघव ने पूछा,   अब क्या करना है? पुलिस को बताए ?   पुलिस हम पर यकीन नहीं करेगी और मुझे पुलिस पर भरोसा भी नहीं है न जाने किस आंटी को मेरी मम्मी बना दियाI   पर आंटी का पर्स और सामान उससे तो यही लग रहा