महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 83

  • 2.1k
  • 1
  • 732

अभय ने अपने सीओ से बात करली थी । किंतु सीओ ने हंसते हुए कह दिया था ... हालात का सामना तुम खुद करो । अभय अपने आपको हालात का सामना करने के लिए तैयार करता है । उसके चेहरे पर गंभीरता के भाव आजाते हैं । अभय तैयार होने के लिए कांस्टेबल से कुछ समय मांगता है ..कांस्टेबल अभय को सहमति दे देता है और कहता है हमे 8 बजे तक पहुँचना है सर !15 मिनट बाद... अभय अपने रूम से तैयार होकर बाहर आगया ..अभय पुलिस कांस्टेबल को देखकर बोला सर ! मै तैयार हूँ ..आपने चाय पी