एक रिश्ता ऐसा भी - 3

  • 4k
  • 2.4k

जैसा की आपने पीछे पढ़ा की अंजू और मनीष में बातचीत शुरू होती हैं ओर वे एक दूसरे को अपने पुराने रिलेशनशप के बताने के बारे में सोचते हैं क्योंकि उनकी शादी होने वाली थी जिससे पहले वे एक - दूसरे के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते थे ।अब आगे अंजू बताती हैं की आमतौर पर अट्रैक्शन तो सभी को होता हैं पर अट्रैक्शन होना प्यार नही हैं , प्यार तो वह हैं जिसमे हम उसके बिना एक पल भी नही रह सकते ।हर दिन उसकी याद सताती हैं और अपने आप चेहरे पर smile आ जाती हैं ।