क्या एकांत ही सुख हैं ? - 7

  • 3.7k
  • 2
  • 1.7k

आपने पीछे पढ़ा की तुषांत के पास किसी का फोन आता हैं की ये वीडियो तुम्हारी जिंदगी तहस - नहस कर देंगी यदि तुमने मेरी बात नही मानी तो । फिर तुषांत के पास जैसे ही वीडियो आती हैं तो उसे देखकर उसकी आंखे डर से लाल हो जाती हैं ।वह सोचता हैं की यह विडियो में वही दृश्य हैं जो प्रेमा मुझे बता रही थी । प्रेमा मुझे सच बोल रही थी असल में मैं ही गलत था जो की प्रेमा की बात नही मान रहा था । ऐसा सोचते ही रोने लग जाता हैं और सोचता हैं की