Tanmay - In search of his Mother - 39

(500)
  • 3.8k
  • 1.9k

39 वसीयत   राघव के दादाजी निर्मल प्रसाद मित्तल ने लिफाफा अभी खोलना ही शुरू किया था  कि तभी राघव की दादी शीला जी ने ज़ोर से आवाज़ लगाई,   सुनो ! किचन में पानी का पाइप लीक हो गया है और वह उठकर वहाँ चले गए और मैड को बोल गए कि यह लिफाफा राघव के स्टडी टेबल के ड्रॉर में रख दें l यह  उसके काम का हो सकता हैl  उसने फ़िर वैसा ही किया और वह खुद रसोई में लीक होते पाइप को ठीक करने में लग गएl   प्रिया अपने एन.जी.ओ. में  बैठी कंप्यूटर पर कुछ